Safed Musli Benefits and Side Effects in Hindi – सफेद मुसली के फायदे, गुण, लाभ व नुकसान

07:31 Mona Kapoor 0 Comments

ना जाने कितने ही युगों से औषधीय जड़ी-बूटियाँ जन-जीवन के कल्याण के पथ पर अग्रसर हैं । सतयुग में संजीवनी बूटी ने लक्ष्मण के मूर्छित शरीर में ज़ान भर दी थी और आज कलयुग में भी असंख्य औषधियाँ कितने ही लोगों को प्राण के प्रवाह से सिंचित कर रही हैं । उन्हीं असंख्य औषधियों में से एक है-"सफेद मुसली"। सफेद मुसली चिकित्सा प्रणाली में बहुत ही व्यापक है और बहुसंख्यक रोगों का नाश करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आइए हम जाने इसके कुछ उपयोगों को - Safed Musli Benefits - सफेद मुसली के फायदे, गुण व लाभ Safed Musli for Sexual Vitality - सफेद मूसली के फायदे यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए Safed Musli for Premature Ejaculation and Impotence - सफेद मूसली दे यौन विकार से राहत Safed Musli for Infertility - बांझपन का आयुर्वेदिक उपचार है सफेद मूसली Safed Musli for Pregnancy - गर्भावस्था का आयुर्वेदिक इलाज है सफेद मूसली Safed Musli for Strong Immune system - सफेद मूसली का लाभ है सशक्त प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए Safed Musli for Diabetes - मधुमेह का घरेलू उपचार है सफेद मूसली Safed Musli for Weight Loss - सफेद मूसली का फायदा है मोटापा घटाने में Safed Musli Benefits for Leucorrhoea - प्रदर रोग का इलाज है सफेद मूसली Safed Musli for Sexual Vitality - सफेद मूसली के फायदे यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए सफेद मूसली एक प्राकृतिक कामोद्दीपक (जो सेक्स की इच्छा को बढ़ावा देता है) है और सेक्स ड्राइव बढ़ाने और यौन कमजोरी को दूर करने में काफी उपयोगी है। यह यौन अंगों (sexual organs) को जवान व स्वस्थ रखता है और अच्छा शुक्राणु (sperms) के उत्पादन को प्रोत्साहित करता है। यह मनुष्य के शरीर को यौन शक्ति (sexual power) की धारा से प्रवाहित कर यौन अनुभव (sexual experience) को यादगार बना देता है। (यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक इलाज खरीदें) Safed Musli for Premature Ejaculation and Impotence - सफेद मूसली दे यौन विकार से राहत यह शीघ्रपतन (premature ejaculation), अल्पशुक्राणुता (Oligospermia) और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction) के उपचार में भी प्रयोग किया जाता है। यह वीर्य उत्पादन (semen production) की मात्रा और गुणवत्ता में भी सुधार लता है। इस तरह यह आदमी की नपुंसकता का भी अच्छा इलाज ... https://www.shimply.com/articles/safed-musli-benefits-and-side-effects-in-hindi/

from Articles https://www.shimply.com/articles/safed-musli-benefits-and-side-effects-in-hindi/