Harsingar Medicinal Uses, Benefits and Side effects in Hindi – हरसिंगार के औषधीय गुण, लाभ व नुकसान
हरसिंगार एक दिव्य वृक्ष माना जाता है। हरसिंगार या हरिश्रृंगार का पुष्प भगवान हरि के श्रृंगार एवं पूजन में प्रयोग किया जाता है, इसलिए इस मनमोहक व सुगंधित पुष्प को 'हर''सिंगार' के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि श्री कृष्ण इस दिव्य वृक्ष को स्वर्ग से धरती पर लाए थे और हरिवंश-पुराण के अनुसार, यह दिव्य वृक्ष इच्छापूरक भी है। यह पारिजात के नाम से भी प्रसिद्ध है और प्रेमियों के हृदय में इसका एक ख़ास स्थान है। इसके इस नाम के पीछे एक पौराणिक कथा है, जिसके अनुसार पारिजात नामक एक राजकुमारी को सूर्य देवता से प्रेम हो गया था और सूर्य देवता द्वारा उसके प्रेम को स्वीकृति ना मिलने पर उसने निराश हो अपने प्राणों का त्याग कर दिया था। जिस स्थान पर राजकुमारी को जलाया गया था, उसी पावन भूमि की कोख से पारिजात वृक्ष का जन्म हुआ। इसीलिए इसके पुष्प केवल रात्रि में सूर्यास्त के साथ ही खिलते है और पूर्ण रात्रि अपनी मनोहर सुगंध से पृथ्वी को प्रलोभिक कर यह सूर्योदय के साथ अपने तन से विलग हो ज़मीन पर झड़ जातें हैं। इसलिए इसे "रात की रानी" भी कहा जाता है। शेफालिका, शिवली, मल्लिका तथा स्वर्णमल्लिका इसके कुछ अन्य नाम है। यह दिव्य पौधा केवल आस्था का ही प्रतीक नहीं है, अपितु यह एक औषधीय पौधा भी है। इसका पुष्प सेहत के लिए अत्यंत फलदायी होता है, इसके लाभ निम्नलिखित हैं:- Medicinal Use of Harsingar and Its Benefits - हरसिंगार के औषधीय गुण व लाभ Harsingar for Blood Detoxification - रक्त को साफ करने हेतु हरसिंगार के फायदे Harsingar for Arthritis - गठिया रोग का घरेलू उपचार है हरसिंगार Heal Wounds with Harsingar - घाव का इलाज है हरसिंगार Harsingar Beneficial in Fractures - हरसिंगार अस्थि-भंग में लाभप्रद Harsingar for Sciatica - हरसिंगार का लाभ है गृध्रसी रोग में Piles Treatment with Harsingar - बवासीर की अचूक दवा है हरसिंगार Harsingar Benefits for Healthy Heart - हृदय रोग के उपचार में हरसिंगार से लाभ Medicinal Use of Harsingar for Fever - हरसिंगार का औषधीय गुण दे ज्वर से आराम Dry Cough Remedy is Harsingar - सूखी ... https://www.shimply.com/articles/harsingar-medicinal-uses-benefits-and-side-effects-in-hindi/from Articles https://www.shimply.com/articles/harsingar-medicinal-uses-benefits-and-side-effects-in-hindi/