साफ और स्वस्थ क्लियर त्वचा (Clear Skin) पाने के घरेलू नुस्के

07:18 Mona Kapoor 0 Comments

साफ, सुंदर और स्वस्थ त्वचा (Clear Skin) किसे नहीं चाइए? परंतु दाग-धब्बे और मुहांसों के कारण अक्सर हमें वो त्वचा नहीं मिल पाती है। परंतु ऐसे कई घरेलू नुस्के हैं जिनके प्रयोग से आप इन त्वचा की परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं और साफ एवं स्वस्थ त्वचा पा सकते हैं। अखरोट के फायदे त्वचा के लिए अखरोट त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं। वे त्वचा को नई जान देते हैं। अखरोट का पाउडर दूध क्रीम के साथ मिश्रित कर अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। कुछ मिनट के लिए रहने दें और फिर धोलें। इस विधि का उपयोग साफ और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए करें।   नींबू के रस के फायदे त्वचा के लिए नींबू का रस त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है। यह ना केवल त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है, परंतु  मुँहासे भी दूर करता है। आप अपने चेहरे और गर्दन पर नींबू का रस लगाएं और बीस मिनट के लिए रखें। उसके बाद धो लें।   चीनी के फायदे त्वचा के लिए चीनी मुँहासे दूर करने के लिए सरल उपायों में से एक है। थोड़े से पानी के साथ चीनी का प्रयोग धीरे धीरे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाने के लिए करें। पाँच से आठ मिनट के लिए यह करें और फिर धोलें। ध्यान रखें कि त्वचा पर कठोर ना हों।   दही के फायदे त्वचा के लिए दही त्वचा के दाग धब्बे हटाने में बहुत उपयोगी है। धीरे-धीरे दही को अपने चहरे पे लगाएं और दस से पंद्रह मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद चेहरा धोलें। इससे ना केवल त्वचा साफ़ होगी, इससे चेहरे के मुंहासे भी हटेंगे। चेहरे पर झुर्रियां भी नहीं पड़ेगीं।   पपीते के फायदे त्वचा के लिए पपीता त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा फल है। यह त्वचा को चमकाता है, साथ ही दाग, धब्बे, मुंहासे भी दूर करता है। आप चंदन पाउडर और पपीते के पेस्ट को चहरे पे लगाएं और लगभग बीस मिनट के लिए रखें। उसके बाद ... https://www.shimply.com/articles/clear-skin-tips-in-hindi/

from Articles https://www.shimply.com/articles/clear-skin-tips-in-hindi/